IND vs SOUTH AFRICA 2nd ODI: नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर डेढ़ बजे से होने वाले मैच में दर्शकों को बर्गर और बिरयानी के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा. दोपहर 1.30 बजे से रात 11 बजे तक चलने वाले इस मैच में दर्शकों को लगभग 10 घंटे स्टेडियम में रहना होगा. इस दौरान यदि कोई दर्शक समोसा खाना चाहे तो उसे एक समोसे पर 30 रुपये खर्च करना होगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्री की कीमतें 17 नवंबर को ही तय कर दी थी.
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर, दो दिन में 3 डिग्री गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का अलर्ट
संघ के मुताबिक इन सामग्रियों को बेचने वाले वेंडर्स को रेट लिस्ट भी अपने साथ लटकाकर रखनी होगी, ताकि दर्शकों को अपनी जेब के हिसाब से खर्च करने में परेशानी न हो. पीने के पानी की व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि वाटर कूलर सभी स्टैंड में लगाये गये हैं, आरओ लगे इन कूलरों से एक बॉटल पानी लेने में ही 3 से 4 मिनट लग जाते थे. वैसे तो स्टेडियम में पानी की बोतल ले जाने की मनाही है, इसीलिए दर्शकों के लिए निःशुल्क पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी. क्योंकि स्टेडियम की गैलरी में बिकने के लिए सामानों की सूची में पानी बोतल का उल्लेख नहीं किया गया है. बाहर से खाद्य सामग्री लाने की मनाही रहेगी.
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम, राजभवन का नाम होगा ‘लोकभवन’, सभी दस्तावेजों में यही नाम होगा लागू
इस प्रकार तय की गई हैं दरें
- समोसा दो पीस 60 रुपये
- पैटिस 1 पीस 50 रुपये
- कचौरी 2 पीस 50 रुपये
- बर्गर 1 पीस 80 रुपये
- सैंडविच 1 पीस 60 रुपये
- पापकॉर्न 60 रुपये
- वैफर्स (चिप्स) और आइसक्रीम एमआरपी रेट पर
- स्वीटकॉर्न 60 रुपये
- बिरयानी 150 रुपये
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

