Female katha vachak : जब कथा-वाचन की परंपरा की डोर युवा पीढ़ी तक पहुँची, उन में से पाँच महिलाएं खास बनकर उभरीं। भारत की कथा-परंपरा में महिला कथावाचकों ने भक्ति, ज्ञान और संस्कार की अलख जगाई है। मंच से प्रवचन देना कभी पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था, लेकिन इन महिलाओं ने शास्त्रों की गहरी समझ और सहज भाषा से यह धारणा तोड़ दी। आज इनकी कथाएं सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली मानी जाती हैं। महिला कथावाचकों में जया किशोरी से लेकर चित्रलेखा तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इन महिला कथावाचकों के बारे में।
Chhattisgarh: महिलाओं का अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर हमला, लाठी-पत्थर से किया प्रहार

1. जया किशोरी
जया किशोरी भगवत गीता और श्रीमद्भागवत पर सरल, युवा-केंद्रित कथाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी देश-विदेश में बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। जया किशोरी कथावाचक के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो युवाओं को धर्म, आध्यात्म से जोड़ने के साथ ही उनके विचारों में पवित्रता लाने का काम कर रही हैं।
2. देवी चित्रलेखा
देवी चित्रलेखा ने कम उम्र में कथा वाचन की शुरुआत की थी। राधा-कृष्ण भक्ति और भावपूर्ण शैली इनकी पहचान है। देवी चित्रलेखा गौसेवा को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उनकी गौशाला में हजारों लाखों गायों की सेवा की जाती है। चित्रलेखा हरियाणा की रहने वाली हैं और उनका नाम ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज है।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव, 22 दिसंबर के ताजातरीन रेट देखें
![]()
3. साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा एक आध्यात्मिक नेता, वक्ता और राष्ट्रवादी विचारक हैं, जो राम मंदिर आंदोलन में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उनके राष्ट्रवादी दृष्टिककोण और वैचारिक स्पष्टता से लोग प्रभावित हैं। वह विश्व हिंदू परिषद (VHP) की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी की संस्थापक-अध्यक्ष हैं। उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य ग्राम जैसी मानवतावादी परियोजनाएं शुरू कीं और पद्म भूषण से सम्मानित हो चुकी हैं।
4. देवी कृष्णप्रिया
देवी कृष्णप्रिया मथुरा की रहने वाली हैं और महज 4 साल की उम्र से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं। वह अपनी विद्वत्ता और कथा कौशल के लिए जानी जाती हैं।
5. निधि सारस्वत
हाल ही में कथावाचक निधि सारस्वत ने सात फेरे लिए हैं। वह अलीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं और महज सात वर्ष की आयु से गीता का पाठ कर रही हैं। देवी निधि सारस्वत अपनी कथाओं के लिए जानी जाती हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

