कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफे पर हुई फायरिंग की साजिश में शामिल शूटर बंधु मान सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मास्टरमाइंड का संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से है और घटना के बाद वह भारत लौट आया था। बताया जा रहा है कि सेखों की लिंक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन से भी थी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की यह गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
गिरफ्तार किया गया आरोपी बंधु मान सिंह कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफे पर हुई गोलीबारी का मुख्य शूटर बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी शख्स ने कैफे पर फायरिंग की साजिश को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी इस पूरे षड्यंत्र की परतें खोलने और इसमें शामिल अन्य सहयोगियों तक पहुंचने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि मान सिंह लंबे समय से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था और उसी के निर्देश पर कनाडा में इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। इसी वजह से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अब उनके नेटवर्क, वित्तीय लेनदेन और गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके और इससे जुड़े सभी आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Operation Sindoor के बाद बड़ा कदम: भारत रूस से खरीदेगा 300 नई मिसाइलें, जल्द जारी होगा RFP
कैफे फायरिंग की घटना पर कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया
कपिल शर्मा का कैप्स कैफे, जो जुलाई में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खोला गया था। वह शुरुआत से ही हमलों का निशाना बनता रहा है। पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई, जिसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले किए गए। राहत की बात यह रही कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। हाल ही में जब कपिल शर्मा से उनके कैफे पर हुई फायरिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर शांत और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कपिल ने कहा कि हर घटना के बाद उनके कैफे में पहले से ज्यादा लोग आने लगे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

