खूबसूरती की बात की जाती है, तो भारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों के दिमाग में बॉलीवुड एक्ट्रेस की छवि ही बनती है। लेकिन क्या आप राधिकाराजे गायकवाड़ के बारे में जानते हैं, जिन्हें फोर्ब्स मैग्जीन ने भारत की सबसे खूबसूरत महारानी माना है? राधिकाराजे गायकवाड़ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने काम की वजह से भी कई लोगों को इंस्पायर करती हैं। राधिकाराजे गायकवाड़ बड़ौदा की महारानी हैं।
Vaishno Devi Landslide : 18 महिलाएं सहित 34 की मौत, परिजन कर रहे अपनों की तलाश

कौन हैं राधिकाराजे?
राधिकाराजे गायकवाड़ राजपरिवार से हैं। आपको बता दें कि राधिकाराजे महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ की पत्नी हैं और बड़ौदा की महारानी हैं। राधिकाराजे अपने परिवार के साथ गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं। फोर्ब्स मैग्जीन ने राधिकाराजे को देश की सबसे खूबसूरत महारानी का दर्जा दिया है। राधिकाराजे गायकवाड़ की सादगी अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है।
CG NEWS: भिखारी का घर भी सुरक्षित नहीं, चोरों ने ढाई लाख कैश पार किया
महारानी का प्रेरणादायक व्यक्तित्व
राधिकाराजे समाज के लिए भी काफी कुछ करती हैं। महारानी का प्रेरणादायक व्यक्तित्व कई लोगों को मोटिवेट कर सकता है। राधिकाराजे गायकवाड़ न केवल अपनी शाही जिम्मेदारियों को निभाती हैं बल्कि वो एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। राधिकाराजे गायकवाड़ एक इतिहासकार और एक पत्रकार भी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राधिकाराजे दुनिया के सबसे बड़े घर में रहती हैं। राधिकाराजे महिलाओं की शिक्षा, कला-संस्कृति और सामाजिक सुधारों से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। आपको बता दें कि राधिकाराजे अलग-अलग सामाजिक अभियानों में भाग ले चुकी हैं।

साड़ी लुक्स में लगती हैं बेहद खूबसूरत
राधिकाराजे गायकवाड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोगों को राधिकाराजे के साड़ी लुक्स बहुत पसंद आते हैं। राधिकाराजे गायकवाड़ जिस तरीके से अपने साड़ी लुक्स को स्टाइल करती हैं और प्यारी सी स्माइल के साथ कैरी करती हैं, वो काफी ज्यादा इम्प्रेसिव है। राधिकाराजे गायकवाड़ के ट्रेडिशनल आउटफिट्स वाले लुक्स बॉलीवुड एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स से ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

