रायपुर : डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने इनलैंड स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट) की टैरिफ दरों में बदलाव और कई नई सुविधाओं की शुरुआत की घोषणा की है। यह सभी बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे।
अब ग्राहक को मिलेगा और भी बेहतर अनुभव (India Post Speed Post New Charges)
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने कई नई सुविधाओं की घोषणा की है, जिनसे यूजर्स का भरोसा और बढ़ेगा।
रजिस्ट्रेशन सर्विस: अब स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट/पार्सल) को रजिस्टर्ड कराया जा सकेगा। डिलीवरी सिर्फ असली प्राप्तकर्ता या उसके अधिकृत व्यक्ति को होगी। इसके लिए ₹5 प्रति आइटम + GST लगेगा।
OTP वेरिफिकेशन डिलीवरी: अब पार्सल तभी डिलीवर होगा जब प्राप्तकर्ता OTP वेरिफाई करेगा, इसके लिए भी ₹5 प्रति आइटम + GST चार्ज होगा।
छात्रों को छूट: स्टूडेंट्स को स्पीड पोस्ट पर 10% डिस्काउंट मिलेगा।
नए बल्क कस्टमर्स के लिए छूट: नए बड़े ग्राहक (bulk customers) को 5% डिस्काउंट दिया जाएगा।
SMS-आधारित डिलीवरी अलर्ट: अब हर डिलीवरी से जुड़ी जानकारी SMS पर मिलेगी.
ऑनलाइन बुकिंग सुविधा: अब घर बैठे ऑनलाइन स्पीड पोस्ट बुक की जा सकेगी.
रियल टाइम अपडेट्स: यूजर्स अपने पार्सल की लोकेशन और डिलीवरी स्टेटस रियल टाइम में देख सकेंगे.
यूजर रजिस्ट्रेशन सुविधा: ग्राहकों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
नई टैरिफ दरें (India Post Speed Post New Charges)
सरकार ने अलग-अलग वजन और दूरी के हिसाब से शुल्क तय किए हैं.
50 ग्राम तक
लोकल: ₹19
200 किमी तक: ₹47
51 से 250 ग्राम तक
लोकल: ₹24
200 किमी तक: ₹59
201–500 किमी: ₹63
501–1000 किमी: ₹68
1000 किमी से ज्यादा: ₹77
251 से 500 ग्राम तक
लोकल: ₹28
200 किमी तक: ₹70
201–500 किमी: ₹75
501–1000 किमी: ₹82
1001–2000 किमी: ₹86
2000 किमी से ज्यादा: ₹93
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

