रायपुर : DSP कल्पना शर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन के कारनामे अब सामने आने लगे हैं. इसी बीच खबर है कि 420 के आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ कोरबा की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
भिलाई इस्पात संयंत्र में अचानक लगी आग, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 में गैस रिसाव से हुआ हादसा
आपको बता दें कि आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन वहीं आरोपी है जिसने डीएसपी कल्पना वर्मा को करीब 2 करोड़ रुपए के गिफ्ट और प्यार में झांसा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी बरखा टंडन के खिलाफ डीएसपी कल्पना वर्मा के पिता ने 40 लाख रुपए के लेन-देन फ्रॉड के आरोप लगे और ये मामले कोर्ट में लंबित है, इसी बीच दीपक टंडन ने तमाम स्क्रीन शार्ट और कथित वीडियो पत्रकारों को उपलब्ध कराएं.
सूत्रों के मुताबिक कोरबा की जिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है वहां आज 12 दिसंबर को आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन को पेश होना है. ये गिरफ्तारी वारंट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा, जिला कोरबा कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट द्वारा जारी किया गया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

