।।पड़ताल विशेष।।
कबीरधाम। मनमाने ढंग से काम करने वाले balco को स्थानीय लोगों ने बहुत पहले “लबरा बालकों” का नाम दिया था। जिसके मनमानी के खिलाफ पुनः आवाज उठने लगी है।
अरबों रूपए के दक्कन ट्रैप के मोटे तृतीयक बेसाल्ट के ऊपर लैटेराइट श्रृंखला की बॉक्साइट खोदकर ले जाने वाला balco इन दिनों भू मालिकों से मुंह छिपा रहा है। दरअसल लीज में लिए जमीन के अनुबंध के विपरीत balco ने शुरू से भू मालिकों से वादा खिलाफी किया है। इन दिनों दलदली क्षेत्र में माइनिंग का काम कोविड के बाद 2020 से बंद है। लंबे समय से माइनिंग बंद होने के बाद आशा नगर स्थित स्थानीय कार्यालय में कुछ भू मालिकों ने अधिकारियों से अनुबंध अनुरूप जमीन लौटने के संबंध में बात करनी चाही। जहां हाजिर अधिकारी ने गोल मोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। कुछ दिनों बाद कवर्धा से balco कार्यालय ही बंद कर दिया गया। असंगठित भू मालिक balco के अधिकारियों से संपर्क करने भटक रहे है। आपको बता दे कि balco ने माइनिंग के शुरुवाती दिनों से ही मनमर्जी काम किया है। अब माइनिंग बंद होने से balco सहित विभागीय जानकारी नहीं मिलने से भू मालिकों में रोष व्याप्त देखने को मिल रहा है। आपको बात दे कि बोदई दलदली खदान उच्च-गुणवत्ता वाला अयस्क प्रदान करती आई है। वेदांता Balco ने माइनिंग बंद करने की दलील कोविड-19 महामारी के कारण बोदई दलदली में खनन कार्य अलाभकारी होना बताया है। जून 2020 से खदान में उत्खनन बंद कर दिया गया है।
भू मालिकों को संगठित होने की अपील
कुछ भू मालिकों ने दलदली माइनिंग क्षेत्र के भू मालिकों को फोन नंबर व वॉट्सएप के माध्यम से संगठित होने की अपील की है जिसका नंबर 9630465553 है। भू मालिक अपने जमीन का पर्ची पट्टा भेज कॉल के माध्यम से संगठित हो सकते है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

