रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार नवंबर महीने में राज्य की विवाहित महिलाओं को बड़ी सौगात दे सकती है। राज्य में राज्योत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, नवंबर में सरकार महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर से खोल सकती है। दोबारा पोर्टल खुलने से उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो लोग योजना का लाभ लेने के लिए बाट जोह रही हैं। इसके साथ ही राज्योत्सव के दौरान राज्य सरकार कई बड़ी घोषणा कर सकती है।
Excise Scam: आबकारी घोटाले में EOW ने पूर्व आयुक्त और कारोबारी को किया ACB/EOW कोर्ट में पेश
सूत्रों के अनुसार, योजना का लाभ दिलाने के लिए मबिला एवं बाल विकास विभाग नए आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट ओपन कर सकता है। माना जा रहा है कि नए आवेदन लेने और योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को लाभ देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में एक प्रस्ताव छह महीने पहले तैयार किया गया था। जिसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया था लेकिन अभी तक प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।
Chhattisgarh : नगर पंचायत अध्यक्ष को बड़ा झटका, अतिक्रमण मामले में कोर्ट ने दिए बेदखली के निर्देश
सूत्रों के अनुसार, कई महिलाएं सरकारी विभाग में नौकरी में हैं और उन्हें मतहारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इसमें पुलिस विभाग, नगर, निगम, राजस्व विभाग, स्वात्श्य विभाग में कार्यरत महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकांश महिलाएं प्लेसमेंट व अन्य एजेंसी के माध्यम से सरकारी विभाग में कार्य कर रही है। ऐसे में इन महिलाओं को पात्रता लिस्ट से हटाया जा सकता है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

