रायपुर: सीएम साय आज विश्व मानक दिवस के अवसर पर रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित “मानक महोत्सव” में शामिल हुए। उन्होंने कहा, हमारे जीवन में मानकों का महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी वस्तु की गुणवत्ता, दक्षता और विश्वसनीयता इन्हीं से तय होती है।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) उत्पादों को मानक चिह्न देकर उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करता है और मिलावट व नकली वस्तुओं पर रोक लगाता है। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने गुणवत्ता मिशन में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में प्रदेश में मानक जागरूकता और गुणवत्ता उन्नयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया और स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल सहित सम्माननीय जन उपस्थित रहे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

