Neeraj Chopra Diamond League Final 2025 Schedule:
भारत के जेवलिन थ्रो सुपरस्टार और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट Neeraj Chopra एक बार फिर मैदान पर देश को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं। अपने चाहने वालों के बीच “बाहुबली” के नाम से मशहूर नीरज इस बार ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2025 में उतरेंगे।
Neeraj Chopra का इस सीजन का सफर
27 वर्षीय विश्व चैंपियन ने इस सीजन में अब तक छह प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, जिनमें चार जीत और दो बार दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने दोहा लेग में 90.23 मीटर का बेहतरीन थ्रो किया, जबकि पेरिस में भी शानदार प्रदर्शन दिया। हालांकि, वह सिलेसिया और ब्रुसेल्स चरणों में नहीं खेल पाए थे।
View this post on Instagram
किससे मिलेगी चुनौती?
ज्यूरिख फाइनल में नीरज चोपड़ा को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। उनके खिलाफ एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, एंड्रियन मार्डारे, केशोर्न वालकॉट और जूलियस येगो मैदान में उतरेंगे। स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड मेजबान एंट्री के रूप में शामिल होंगे।
कब और कितने बजे होगा मुकाबला?
नीरज चोपड़ा 28 अगस्त 2025 को ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल में भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे मैदान में उतरेंगे। यह मुकाबला न केवल खिताबी लड़ाई होगी, बल्कि नीरज के लिए लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका भी रहेगा।
उन्होंने 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी और 2023 व 2024 में उपविजेता रहे थे। इस बार फैन्स को उम्मीद है कि वह खिताब अपने नाम करेंगे।
आगे की बड़ी चुनौती
डायमंड लीग के बाद नीरज चोपड़ा 13 से 21 सितंबर के बीच तोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।
Read Also: Sunil Shetty’s shocking anger! मिमिक्री आर्टिस्ट को सरेआम डांटा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

