21 अगस्त को आखिर क्या हुआ?
ग्रेटर नोएडा का Nikki murder पूरे देश को हिला गया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर 21 अगस्त को ऐसा क्या हुआ था कि निक्की की दर्दनाक मौत हो गई? पुलिस जांच और परिवार के आरोपों से धीरे-धीरे घटना की परतें खुल रही हैं।
पति विपिन का ‘अकेले घूमने’ का प्लान
निक्की के परिजनों के अनुसार, पति विपिन भाटी अपनी पत्नी को छोड़कर अकेले घूमने का प्लान बना रहा था। आरोप है कि वह किसी और महिला से भी जुड़ा हुआ था और उसी के साथ बाहर जाने की तैयारी कर रहा था। निक्की को इस बात पर ऐतराज था और यहीं से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
निक्की के परिवार के गंभीर आरोप
Nikki murder के भाई रोहित पायला ने पुलिस को बताया कि विपिन का दूसरी महिला से रिश्ता था। वह अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर उसके साथ घूमने जाना चाहता था। जब निक्की ने विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया और हालात इतने बिगड़ गए कि उसकी जान चली गई। रोहित का कहना है कि उसने कई बार विपिन की हरकतों की शिकायत घरवालों से की थी, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया।
बातचीत बंद थी दो हफ्तों से
पुलिस की जांच में सामने आया है कि निक्की और विपिन भले ही एक ही घर में रह रहे थे, लेकिन पिछले दो हफ्तों से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी। घरेलू विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह कट चुके थे।
Nikki murder
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि निक्की 80 फीसदी तक झुलस गई थी। पुलिस ने इस मामले में पति विपिन, उसके सास-ससुर दया और सतबीर, और भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी 2016 में एक ही दिन, दो भाइयों—विपिन और रोहित से हुई थी।
read also: Abhinav Bindra से लेकर कपिल देव तक… RSS प्रमुख मोहन भागवत की लेक्चर सीरीज में शामिल होंगे दिग्गज
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

