रायपुर: छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा की पहली नॉन-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) अब उधना से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से शुरू की जाएगी. इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को BJP ने दिया ऐसा करारा जवाब, लोग लगातार शेयर कर रहे Video
रेल मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सूरत आ सकते हैं. हालांकि उनकी उपस्थिति की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. नई अमृत भारत ट्रेन को 19021/19022 उधना-ब्रहापुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस नंबर दिया गया है. इसका कुल सफर 1708 किलोमीटर का होगा और इसे पूरा करने में औसतन 30 से 33 घंटे का समय लगेगा. ट्रेन की औसत स्पीड 51 से 55 किमी प्रतिघंटे रखी गई है.
रोज सुबह 7:10 बजे उधना स्टेशन से ब्रह्मपुर के लिए प्रस्थान करेगी अमृत भारत ट्रेन
19021 अमृत भारत ट्रेन रोज सुबह 7:10 बजे उधना स्टेशन से ब्रह्मपुर के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दोपहर 12:30 पालधी और शाम 19:35 बजे को नागपुर पहुंचेगी. वहां पर, 10 मिनट का ठहराव होगा. ब्रह्मपुर अगले दिन दोपहर 13:55 बजे पहुंचेगी. इसी तरह (19022) अमृत भारत ट्रेन रोज रात 23:45 बजे ब्रह्मपुर से रवाना होगी. पालसा में 2 से 02:02 बजे, विजयनगरम में सुबह 4:10 से 4:30 बजे नागपुर में रात 20 से 20:05 बजे तक रुकेगी. उसके बाद पालधी सुबह 3:25 बजे और उधना सुबह 8:45 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन का छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और महासमुंद स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन के चलने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
रायपुर में दक्षिण अफ्रीकी छात्र की मौत, 3 दिन तक परिजनों से संपर्क नहीं

Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

