बिलासपुर: स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन में सडी व बदबूदार चटनी परोसने व बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में जेडी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षिका भावना तिवारी को निलंबित कर दिया है। छत्तीसगढ़ बिलासपुर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंगला में बच्चों को मध्याह्न भोजन में सड़े हुए टमाटर और बदबूदार हरी मिर्च की चटनी परोसने के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।
नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 1.5 करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
घटना की जांच में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन प्रभारी शिक्षिका भावना तिवारी को निलंबित कर दिया है। विभाग ने बिल्हा ब्लाक की तत्कालीन बीईओ सुनीता ध्रुव और एक अन्य शिक्षिका भावना बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 12 सितंबर को दोपहर तकरीबन दो बजे छात्रों को परोसे गए भोजन से तेज दुर्गंध आ रही थी। हेड मास्टर सावित्री शर्मा ने जब चटनी चख कर देखी तो उन्हें उल्टी आ गई।
CG NEWS: तालाब की सफाई के दौरान मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
बच्चों ने भी बदबू महसूस करते हुए तुरंत भोजन फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही संभागीय संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने तत्काल प्रधान पाठक सावित्री शर्मा और समन्वयक को निलंबित कर दिया था। विभाग द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि खाद्य सामग्री खराब थी। चटनी बनाने में सड़े टमाटर व सड़ी मिर्च का इस्तेमाल किया गया था। बिल्हा ब्लॉक की तत्कालीन बीईओ सुनीता ध्रुव और शिक्षिका भावना बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। मंगला स्कूल की मध्याह्न भोजन प्रभारी भावना तिवारी को निलंबित किया गया है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

