मेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। हादसा फ्लोरिडा में ऑरलैंडो के पास इंटरस्टेट-95 (I-95) हाईवे पर हुआ है। हादसे में एक शख्स के घायल होने की खबर है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हाईवे पर दौड़ रही कार से जा टकराया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
https://twitter.com/i/status/1998503602256843219
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के अनुसार, विमान कथित तौर पर कोको में 201 मील मार्कर के पास I-95 हाईवे के साउथबाउंड साइड पर इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान विमान कार से टकरा गया और क्रैश हो गया।
विमान में सवार थे 2 लोग
फॉक्स 13 न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, विमान में कम से कम 2 लोग सवार थे, एक 27 साल का पायलट और एक 27 साल का यात्री। विमान को फिक्स्ड विंग मल्टी-इंजन बीचक्राफ्ट 55 बताया गया है। फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल ने बताया कि इस घटना में पायलट और यात्री दोनों सुरक्षित रहे। जिस कार से विमान टकराया वह एक टोयोटा कैमरी थी जिसे 57 साल की एक महिला चला रही थी। फॉक्स 13 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वह टक्कर में घायल हो गई और उसे मामूली चोटों के साथ पास के अस्पताल ले जाया गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: ट्रेड टेस्ट और PET परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
विमान के इंजन में आई थी दिक्कत
अमेरिकी एविएशन वॉचडॉग फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि विमान के I-95 हाईवे पर क्रैश लैंडिंग से पहले पायलट ने इंजन में दिक्कत की सूचना दी थी। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। NTSB ने बताया कि विमान मेरिट आइलैंड से एक ट्रेनिंग फ्लाइट पर निकला था, लेकिन जल्द ही विमान के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे पायलट को उसे पास के हाईवे पर उतारना पड़ा।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

