जशपुर : जिले में ट्रक चालक से 13 लाख रुपए की लूट हो गई। ट्रक चालक रांची से माल खाली कर व आलू लोड कर आ रहा था। जिसके चालक से 13 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। चार अज्ञात लूटेरों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर हाथ– पांव बांध दिए और लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि जांच में जूटी पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी पुलिस घटना की सभी एंगलों से जांच कर रही है।
जशपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि आज सुबह जशपुर के बालाछापर में हाइवे पर एक ट्रक क्रमांक CG14-MT-6190 से जो कि रांची से माल खाली कर व आलू लोड कर आ रहा था, जिसके चालक के पास रांची के माल का 13 लाख रुपए भी था, जिसको कथित रूप से चार व्यक्तियों के द्वारा ड्राइवर से लूट कर फरार हो गए हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जब ट्रक ड्राइवर से विस्तृत पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह रांची से आ रहा था। सुबह 06.00 बजे बालछापर के पास, लघु शंका हेतु ट्रक रोककर नीचे उतरा था, तभी पीछे से एक चार पहिया गाड़ी आई, जिसमें से चार लोग उतरे, और उसके हाथ पैर को बांधकर गिरा दिए, एक व्यक्ति के द्वारा डंडे व पत्थर से भी चोट पहुंचाया गया फिर उनके द्वारा गाड़ी में रखे 13 लाख रुपए को तथा मोबाइल फोन को लूटकर भाग खड़े हुए । डोडकचौरा ढाबा के पास चालक का मोबाइल गिरा मिला था।
CG में खौ़फनाक वारदात: पति की हैवानियत, पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारा और बेटियों को दिया जहर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का मेडिकल मुलाहिजा कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की सायबर टीम सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस की पार्टियां, झारखंड की ओर रवाना की गई है, हालांकि ड्राइवर के कथन में विरोधाभाष भी है, जैसे कि उसने बताया कि उसका हाथ बांधा गया था, परंतु हाथ में बांधने के कोई निशान नहीं है, उसके द्वारा यह भी बताया गया था कि उसके पैर में डंडे से व कमर पर पत्थर से प्रहार किया गया था, जबकि उसके मेडिकल मुलाहिजा में कोई चोट का निशान नहीं दिख रहा था, साथ ही उसने यह भी बताया था कि लुटेरों ने लूट करते समय, उसे जमीन पर गिरा दिया था, ड्राइवर के अनुसार उस वक्त सुबह के 06.00 बज रहे थे, अगर उसे गिराया गया होता तो निश्चित रूप से ओश के कारण कपड़े गीले रहते व घासफूस का कुछ अंश जरूर चिपके रहता, जबकि ऐसा नहीं था, ड्राइवर के द्वारा कभी सामने की ओर हाथ बांधना बता रहा है, कभी पीछे की ओर हाथ बांधना। पुलिस उसके बयान में आए विरोधाभासों का भी अध्ययन कर रही है, पुलिस की विवेचना का एक एंगल यह भी है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थी के बताए अनुसार पुलिस लूट की सभी संभावित एंगल पर प्रोफेशनल तरीके से काम कर रही है, पुलिस की कोशिश होगी, अगर घटना घटित हुई है, तो लुटेरों को जल्द पकड़ा जा सके।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

