रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडलों में आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण कई स्टेशनों और लेवल क्रॉसिंग गेट्स पर रेल परिचालन बाधित हुआ है. इस वजह से धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा सहित चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडलों में कई ट्रेनों को नियंत्रित या वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है.
जादू-टोना के शक में मां को उतार दिया मौत के घाट, तांत्रिक के कहने पर बेटे ने दिया घटना को अंजाम…
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
– गाड़ी संख्या 22357 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया) को रायगढ़ स्टेशन पर नियंत्रित किया जाएगा.
– गाड़ी संख्या 13287 (दुर्ग–आरा) को खरसिया स्टेशन पर रोका जाएगा.
– गाड़ी संख्या 18110 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी–टाटानगर) को सक्ती स्टेशन पर नियंत्रित किया जाएगा.
– गाड़ी संख्या 07256 (चेरलापल्ली–पटना) को बिलासपुर स्टेशन पर रोका जाएगा.
– गाड़ी संख्या 17321 (वास्को-डि-गामा–जसीडीह) को भाटापारा स्टेशन पर नियंत्रित किया जा रहा है.
– गाड़ी संख्या 12129 (पुणे–हावड़ा) को रायपुर स्टेशन पर रोका जाएगा.
CG CRIME : व्हाट्सएप पर भेजा फोटो, सुपारी किलर से हुई गलती – गलत शख्स की हत्या से मचा हड़कंप
इसके अलावा, मध्य रेलवे के स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 12101 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार), 12949 (पोरबंदर–संतरागाछी), और 12809 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–हावड़ा) को नियंत्रित किया जा रहा है.
आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है. 19 सितंबर 2025 को रवाना हुईं गाड़ी संख्या 12949 (पोरबंदर–शालीमार), 12809 (सीएसएमटी–हावड़ा), 18029 (एलटीटी–शालीमार), और 20971 (उदयपुर सिटी–शालीमार) को ईब–झारसुगुड़ा रोड–कटक–भद्रक–खड़गपुर मार्ग से संचालित किया जाएगा.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

