रायपुर नगर निगम में पिछले आठ महीनों से जारी नेता प्रतिपक्ष का विवाद मंगलवार को खत्म हो जाएगा. निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने पूर्व में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के पांच पार्षदों को मंगलवार की शाम चार बजे अपने कक्ष में बैठक के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में ही तय हो जाएगा कि निगम में नेता प्रतिपक्ष कौन रहेगा.
CG क्राइम : गुहार के बाद भी नहीं मिली सुरक्षा, पिता-बेटे की हत्या से फैली सनसनी
पिछले गुरुवार को प्रस्तावित बैठक पार्षद जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत और दीप मनीराम साहू के बाहर होने के कारण स्थगित करनी पड़ी थी. इसके बाद पार्षद संदीप साहू ने नए समय की मांग की, जिस पर 23 सितंबर की तारीख तय की गई. वहीं रविवार को संदीप साहू सहित अन्य चार महिला पार्षदों के पति पुरी गए हुए थे. हालांकि ये सोमवार को वापस भी लौट आए हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इनका रुख एकजुट रह सकता है. ऐसे में बहुमत के आधार पर संदीप को समर्थन मिलने की संभावना मजबूत मानी जा रही है. वहीं सभापति सूर्यकांत ने भी स्पष्ट कहा है कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष का फैसला कर लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में लागू हुआ नया नियम: पुरानी गाड़ियां बेचने पर बढ़ेगा खर्च
कैसे शुरू हुआ विवाद
निगम चुनाव के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था. लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस ने सभी निगमों की सूची जारी की, जिसमें आकाश तिवारी का नाम शामिल था. इसके बाद विवाद गहराता चला गया. संदीप को समर्थन देने वाले पांच पार्षदों ने विरोध में इस्तीफा भी दिया, जिसे बाद में दबाव के चलते वापस लेना पड़ा.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

