रायपुर : राजधानी रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा हुआ। रिसॉर्ट के रेस्तरां में खाना खा रहे लोगों के ऊपर रेस्तरां की भारी भरकम फाल्स सीलिंग गिर गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के समय रेस्तरां में लगभग 25 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। गिरते हुए फाल्स सीलिंग के बड़े हिस्से ने नीचे बैठे लोगों को चोट पहुंचाई। घायल लोगों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया।
CG Naxal Surrender: नक्सलवाद को बड़ा झटका… 33 लाख इनामी 10 माओवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे
मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार रेस्तरां का हाल अभी निर्माणाधीन था लेकिन इसे संचालित कर लिया गया था। हादसे का कारण सजावटी डिज़ाइन और भारी लाइटिंग के कारण फाल्स सीलिंग का अधिक वजन बताया जा रहा है जो टूटकर गिर गया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

