Announcemet Bengaluru Stampede RCB: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम आरसीबी एक बार फिर चर्चा में है. इस बार बेहद वजह खास है. इस टीम की तरफ से करीब 3 महीने बाद बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों की फैमिली के लिए मदद का ऐलान किया गया है. 30 अगस्त 2025 को आरसीबी ने हर परिवार को 25-25 लाख रुपये देने का वादा किया. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई है. आरसीबी की तरफ से की गई एक पोस्ट में बताया गया है कि ‘RCB CARES’ पहल के तहत 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है.
CG NEWS : छेड़छाड़ मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई, समर्थकों ने थाने का किया घेराव
RCB ने एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा ‘4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया. हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया. वे हमारा हिस्सा थे. हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को विशिष्ट बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे. वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. उनकी जगह को सहयोग नहीं भर सकता, लेकिन एक पहले कदम के रूप में RCB ने उनके परिवारों को एकता और निरंतर देखभाल के वादे के साथ 25-25 लाख रुपये दिए हैं’.
आरसीबी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘यह आरसीबी केयर्स की शुरुआत भी है, सार्थक कार्यों के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता, जो उनकी स्मृति का सम्मान करके शुरू होती है. आगे बढ़ने वाला हर कदम प्रशंसकों की भावनाओं, अपेक्षाओं और उनके हक को दर्शाएगा.’
‘आरसीबी केयर्स’ की जानकारी दी थी
इस बड़े ऐलान से ठीक 2 दिन पहले आरसीबी ने 28 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया था. यह 4 जून को हुई घटना के बाद टीम की पहली सोशल मीडिया पोस्ट थी. उस पोस्ट में टीम की तरफ से ‘आरसीबी केयर्स’ के शुरुआत की जानकारी दी थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था. सभी फैंस खुशी का जश्न मना रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम ने 18 सालों में पहला खिताब जीता था. आरसीबी की बड़ी फैन फालोइँग है. हालांकि जीत की खुशी 24 घंटे में ये खुशी मातम में बदल गई थी. 4 जून दोपहर करीब 3:25 बजे चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भगदड़ मच गई. ये कार्यक्रम उसी दिन हुआ था जब विधानसभा में भी जीत का सरकारी आयोजन हो रहा था. स्टेडियम के बार लाखों फैंस जुटे थे. तभी अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हुए थे.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

