सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आए दिन भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं. दो बाइकों की आपस की भिड़ंत में एक आरक्षक की मौत हो गई. उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक दलसाय कोराम रामानुजनगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ था.
CG Murder Case: शादी में नाचते समय विवाद, बीच-बचाव करने आए युवक की चाकू से हत्या
दरअसल, शनिवार रात को आरक्षक दलसाय कोराम परशुरामपुर से वारंट तामील कर वापस रामानुजनगर थाने लौट रहा था. इसी दौरान सरईपारा गांव में आरक्षक की बाइक और सामने की ओर से आ रही बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
Chhattisgarh : बालक आश्रम में नाबालिग बच्चे बीड़ी पीते हुए मिले, लाखों रुपये की सरकारी मदद नाकाम
आरक्षक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य रामानुजनगर में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आरक्षक ने आज दम तोड़ दिया है. रामानुजनगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

