महासमुंद : सतनामी समाज ने प्राचार्य पर शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर अजाक थाने का घेराव किया। समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर कई घंटों से थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
सतनामी समाज के लोगों ने शासकीय हायर सेकेंडरी नरतोरा के प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद चंद्राकर पर सतनामी समाज की शिक्षिका पंचकुमारी योगी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग को लेकर थाने के बाहर रात में भी धरने पर बैठे हुए हैं।
CG: नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, पूर्व कांग्रेस नेता गिरफ्तार
जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे : जिलाध्यक्ष
समाज के लोग मांग पूरी न होने पर आज पटवारी कार्यालय के पास एकत्रित होकर रैली के रूप में निकले और अजाक थाने का घेराव किया। सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष विजय बंजारे का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हम लोग थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे.
Chhattisgarh Liquor Scam: चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ी
नोटिस जारी कर प्राचार्य से मांगा गया है जवाब : तहसीलदार
इस मामले में तहसीलदार जुगल किशोर पटेल का कहना है कि प्राचार्य को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है। उन्हें समझाया जा रहा है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

