Sidhu Moosewala Murder Revenge: पंजाब के मोहाली के सोहाना में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने एक खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुरुआती इलाज के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राणा की हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने ली है.
NIA का बड़ा खुलासा: पहलगाम आतंकी हमला लश्कर-ए-तैयबा और TRF की साजिश, सात आरोपियों पर चार्जशीट
गोपी घनश्यामपुरिया नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया है कि राणा बलाचौरिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था और सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को इसने ठहरने का इंतजाम किया था और इसे मारकर मूसेवाला के कत्ल का बदला लिया है.
वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 30 साल के कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया को 15 दिसंबर 2025 को शाम 6:05 बजे गोली लगने की चोटों के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली लाया गया था. तुरंत क्लिनिकल जांच के बावजूद, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
एसएसपी मोहाली ने हरमनदीप सिंह ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी राणा नवांशहर का रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मोहाली में एक निजी स्कूल के सामने खाली मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था यहां हजारों लोग पहुंचे थे, जिसमें राणा बलाचौरिया भी भाग लेने गए थे. इसी बीच एक गाड़ी में दो लोग आए, जिन्होंने राणा बलाचौरिया पर फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बलाचौरिया को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मोहाली शहर के बिल्कुल बीच में ये घटना हुई है जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

