T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान काफी पहले कर दिया गया, जिसमें इस बार मेगा इवेंट में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलेगी जिसमें उसके लिए मेजबान देश होने के नाते नया इतिहास भी रचने का मौका रहेगा, जिसमें यदि वह टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है तो वह पहली ऐसी टीम बन जाएगी जो मेजबान देश होने के नाते ट्रॉफी को अपने नाम करेगी। वहीं हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किस आईपीएल टीम के लिए खेलते हैं।
मुंबई इंडियंस से सबसे ज्यादा तो केकेआर से तीन प्लेयर्स
भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड को देखा जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस की स्क्वाड से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का नाम है जिनके तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल हुए हैं। इसमें रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को जगह मिली है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से शिवम दुबे और संजू सैमसन का नाम शामिल है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम है।
गुजरात जाएंट्स और पंजाब किंग्स से एक-एक खिलाड़ी, इन तीनों से एक भी नहीं
टीम इंडिया की स्क्वाड को लेकर आगे बात की जाए तो उसमें गुजरात जाएंट्स और पंजाब किंग्स से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इसमें गुजरात जाएंट्स से जहां वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है तो वहीं पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद आईपीएल की तीन बड़ी टीमें ऐसी हैं, जिनसे एक भी खिलाड़ी को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है।
अमेरिका के नागरिकों के लिए दो देशों ने बंद किया दरवाजा… ट्रंप को मिला करारा जवाब
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी
- मुंबई इंडियंस – सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह।
- कोलकाता नाइट राइडर्स – रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
- सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ईशान किशन।
- चेन्नई सुपर किंग्स – शिवम दुबे, संजू सैमसन।
- दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।
- गुजरात जाएंट्स – वाशिंगटन सुंदर।
- पंजाब किंग्स – अर्शदीप सिंह।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

