Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई में एयर शो के दौरान तेजस फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस क्रैश में भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। अब एक वीडियो आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह विंग कमांडर नमांश स्याल का आखिरी वीडियो है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह दुबई एयर शो के दौरान ही बनाया गया था। इसमें कई अधिकारी नजर आ रहे हैं, जो ग्रुप फोटो सेशन के लिए जुटे हुए हैं। इस दौरान माहौल काफी हल्का-फुल्का है और लोग आपस में हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Gold Rate Today: तीसरे दिन भी गिरे दाम, देशभर के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का नया भाव जारी
गौरतलब है कि दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 रणकौशल करतबबाजी का प्रदर्शन करते समय मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रैश हो गया। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि वायु सेना को पायलट की मृत्यु पर खेद है। वह दुख की इस घड़ी में पूरी तरह शोक संतप्त परिवार के साथ है। विंग कमांडर स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के निवासी थे। उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शोक व्यक्त किया है।
सोशल मीडिया में जारी एक बयान में श्री सुक्खु ने कहा कि दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमांश स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। वीर सपूत नमांश स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

