रायगढ़: जिला के एक क्रेशर उद्योग में चोरी का मामला सामने आया है। जहां खड़ी दो ट्रैक्टर से अज्ञात चोर ने 50-60 लीटर डीजल की चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। वहीं मामले की लिखित शिकायत थाना में की गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतबा रोड मांझीआमा में संचालित मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर में मुंशी के पद पर कार्यरत पूनम पैंकरा ने थाना में लिखित शिकायत की है।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: जानें तारीख और समय की पूरी जानकारी, कब और कहां होगा आयोजन
जिसमें उसने बताया कि शनिवार को जब वह क्रेशर उद्योग में पहुंचा, तो उसने देखा कि वहां खड़ी दो ट्रैक्टर का पाईप कटा हुआ है। जांच करने जानकारी हुआ कि ट्रैक्टर में भरे 50-60 लीटर डीजल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है और ट्रैक्टर के उपर गाली-गलौज लिखा है। इसके बाद उसने मामले की जानकारी क्रेशर उद्योग संचालक उमेश अग्रवाल को दी। जहां पूनम पैंकरा ने वहां लगे CCTV कैमरे का फूटेज चेक किया, तो पता चला कि रात तकरीबन 1 बजे एक व्यक्ति क्रेशर में घुसा और दो ट्रैक्टर से भरे डीजल को चोरी कर रात 2 बजकर 5 मिनट में जाता हुआ नजर आया। चोर जरिकेन में डीजल लेकर वह फरार हो गया। वहीं पूनम पैकरा ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि चोरी करने वाले युवक का हुलिया कूपाकानी गांव में रहने वाला पवन रावत से मिल रहा था। फिलहाल मामले की शिकायत में पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

