सूरजपुर: जिले में बंद पड़े दुग्गा ओसीएम (SECL भटगांव) में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को कोयला निकालते वक्त सुरंग धंसने से युवक अंदर दब गया। करीब 24 घंटे बाद मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने उसका शव बरामद किया। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।दरअसल, सोमवार दोपहर तीन युवक बंद खदान में अवैध कोयला उत्खनन करने पहुंचे थे। इसी दौरान सरगवां (अंबिकापुर) निवासी शिव बरवा (30) सुरंग के अंदर घुसा, तभी ऊपर का हिस्सा धंस गया और वह दबकर फंस गया।
धोखाधड़ी का मामला: फर्जी साधू ने महिला डॉक्टर को ठगा, UPI से उड़ाए पैसे
उसके साथ आए दो युवक किसी तरह भागकर गांव लौटे और घटना की जानकारी दी।सूचना मिलने पर भटगांव पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी गिरने से सोमवार शाम को रेस्क्यू रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह SECL की रेस्क्यू टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटनास्थल बीहड़ क्षेत्र में होने से मशीनें लगाना संभव नहीं था, जिससे अभियान और मुश्किल हो गया।
बिरनपुर कांड: सीबीआई ने पेश की पूरी चार्जशीट, अब गवाहों की गवाही तय करेगी दिशा
मृतक शिव बरवा मूलतः अंबिकापुर के सरगवां का रहने वाला था। वर्तमान में वह भटगांव वार्ड क्रमांक 2 में अपने ससुर टूका बैगा के घर रह रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। SECL की यह दुग्गा ओसीएम खदान फॉरेस्ट क्लियरेंस न मिलने के कारण 2012 से बंद है। बावजूद इसके, यहां अवैध उत्खनन जारी है। इससे पहले भी कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

