कोरबा : कोतवाली थाना अंतर्गत इमली डुग्गू में संजय यादव का परिवार निवास करता है। जो निजी कंपनी में काम करता है। देर शाम काम कर वो घर वापस लौटा। इस दौरान घर के बाहर नशेड़ी युवक गाली-गलौज कर रहे थे। उन्हें मनाकर वो अंदर चला गया और गेट बंद कर रहा था। उसके बाद छह से अधिक युवक आये और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। चीखपुकार मचाने पर घर पर मैजूद और अन्य सदस्य बाहर निकले और बीच बचाव करने लगे। इस दौरान उनके साथ भी मारपीट करने लगे।
घायल युवक संजय ने बताया कि उसे घर के गेट से मारते हुए रोड पर ले आए और फिर पिटाई करने लगे। मारपीट करने वाले युवक हाथ में चाकू भी रखे हुए थे। मारपीट करने के बाद वो लहूलुहान हो गया और उसके सिर हाथ और सीने में चोंट आई है। बताया जा रहा है कि संजय पर महेश साहिल बिट्टू छोटू पांडे विजय पांडे उमेश सागर व अन्य लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। अंदरूनी चोटों के साथ ही संजय के सिर पर भी गंभीर चोट लगी है।
अब ‘No Seat Available’ नहीं करेगा परेशान! रेलवे के नए टिकट सिस्टम से आम यात्रियों को बड़ी राहत
संजय ने बताया कि युवा के नशा करते हैं और आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं। संजय के भाई विजय ने बताया के मारपीट करने वालों को किसी का भय नहीं था वो आदतन नशेड़ी है, जो गोली का नशा करते हैं। युवकों का इतना आतंक है कि शाम होते ही महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाता है। डर के साये में वो और उसका परिवार जीने को मजबूर है। इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से करने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा है फिलहाल उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उपचार जारी है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

