ICC Team Rankings: साल 2025 अब खत्म होने को है। साल दो से तीन दिन बचे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लग गया है। अब दुनियाभर की टीमें अगले साल ही मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगी। इस बीच एक नजर इस बात पर जरूर डाली जानी चाहिए कि साल 2025 के खत्म होते होते भारतीय टीम की रैंकिंग तीनों फॉर्मेट में कैसी है। चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं।
टीम इंडिया अब अगले साल 11 जनवरी को खेलेगी अगला इंटरनेशनल मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 ठीकठाक रहा। जहां कई अहम और बड़े मुकाबले जीते गए, वहीं कुछ में कड़वी हार का भी सामना करना पड़ा। इस साल अब भारतीय बचे हुए दिनों में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी। अब टीम इंडिया 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इसमें अभी वक्त है। अगले साल फरवरी में ही टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है, जो भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन है टीम इंडिया
इस बीच अगर तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की रैंकिंग की बात की जाए तो दो में तो टीम इंडिया पहले नंबर पर है, लेकिन एक में काफी नीचे है। बात पहले टी20 की करते हैं, क्योंकि इसी का विश्व कप फरवरी में होना है। यहां टीम इंडिया पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज है। टी20 की आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया की रेटिंग 272 की है। जो दूसरे नंबर की टीम से काफी अच्छी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसकी रेटिंग 267 की है। यानी अगर सब कुछ ठीक रहा तो हो सकता है टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पहले नंबर की टीम होकर ही एंट्री करे।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज
इसके बाद बात वनडे की करते हैं। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया पहले नंबर पर है। यहां भारत की रेटिंग इस वक्त 121 की चल रही है। यहां भी टीम इंडिया दूसरे नंबर की टीम से काफी ज्यादा आगे है। यहां दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसकी रेटिंग 113 की चल रही है। अब इसी दूसरे नंबर की टीम से भारतीय टीम जनवरी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद फिर से बदलाव होता हुआ नजर आ सकता है, हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है कि भारतीय टीम की रैंकिंग ज्यादा कम हो।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया काफी नीचे
सबसे आखिर में बात टेस्ट की, क्योंकि यहां टीम इंडिया का जलवा नहीं है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर काबिज है। उसकी रेटिंग अभी 124 की चल रही है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसकी रेटिंग अभी 116 की चल रही है। इसके बाद इंग्लैंड है, जिसकी रेटिंग 112 की है। इसके बाद नंबर भारत का आता है। टीम इंडिया 104 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर है, जिसे काफी खराब कहा जाएगा। अब टीम इंडिया को आने वाले वक्त में जो भी टेस्ट होंगे, उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकि उसकी रेटिंग में सुधार हो।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

