बिलासपुर : जिले में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह के पर्सनल ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के नहर पार इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ऑफिस के सामने आकर अचानक दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी में नीतेश सिंह के रिश्तेदार चंद्रकांत सिंह ठाकुर और कर्मचारी राजू ठाकुर घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तोरवा और मस्तूरी क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर शाम हुई इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

