कवर्धा : ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गाय चराने गए एक बुजुर्ग चरवाहे को बाघ ने शिकार बना लिया। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यूनिटी मार्च 2025 के लिए छत्तीसगढ़ के 68 युवा रवाना, रायपुर में CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
जानकारी के अनुसार, चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी निवासी 65 वर्षीय गुनीराम यादव एक दिन पहले रोज की तरह सुबह अपने मवेशियों को चराने कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया सूपखार जंगल की ओर गए थे। देर शाम तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने चिंतित होकर उनकी खोजबीन शुरू की और रात में ही थाना चिल्फी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आज सुबह वन विभाग की टीम, ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। खोजबीन के दौरान मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिज़र्व के सुपखार परिक्षेत्र क्रमांक 314, थाना मंडला के गहरे जंगल में एक अधखाया शव मिला। शव की हालत देखकर ही स्पष्ट हो गया कि उस पर किसी बड़े वन्यजीव ने हमला किया है।बाद में परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि शव गुनीराम यादव का ही है। आधे शरीर को बाघ द्वारा नोंचे जाने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

