फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के साथ अफेयर को लेकर अक्सर चर्चा होते रहती हैं, हालांकि दोनों ने हमेशा से छुप्पी साधे रखा था. वहीं, अब सालों बाद फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Fighter Jet बनी कार! रोमानिया में हवा में उड़ती गाड़ी का खौफनाक Video Viral, देख कांप उठेगी रूह
उर्मिला संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों पर कई साल के बाद रिएक्ट किया है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इस एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थीं. वहीं, अब इसपर बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि वो सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. इसी वजह से मैंने उनके साथ इतनी सारी फिल्मों में काम किया. मैंने अमिताभ बच्चन के साथ इससे भी ज्यादा काम किया है मदर उस बारे में कोई बात नहीं करता है. मेरे बारे में बातचीत होना सिस्टम और सोशल मीडिया का काम है.’
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा ने ‘रंगीला’, ‘दौड़’, ‘सत्या’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी कई शानदार फिल्मों में साथ काम किया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

