कवर्धा : कवर्धा जिले के लोहारा थाना अंतर्गत आमगांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों भाई अपने खेत में धान की फसल में कीटनाशक दवा छिड़काव कर रहे थे, तभी आस-पास लगे बिजली खंभे से हाईटेंशन तार टूटकर खेत में गिर गया। घटना के समय दोनों भाई तार के पास ही काम कर रहे थे। तार सीधे उन पर गिरा और मौके पर ही उन्हें करंट लग गया। पड़ोसियों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें खेत से बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अर्जुन और 18 वर्षीय विजय साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक भाई आमगांव के स्थायी निवासी थे और दोनों ही खेती-किसानी का काम करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि टूटे हुए बिजली खंभों और हाईटेंशन तारों की नियमित जांच और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया, शुभमन गिल बने वनडे कप्तान, श्रेयस अय्यर को दी उपकप्तानी
विद्युत विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर टूटे हुए तार को हटाया और जांच शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि हादसा असामान्य परिस्थितियों के कारण हुआ, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन न होने से यह त्रासदी हुई। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को वित्तीय मदद देने और उचित मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे ने किसानों और ग्रामीणों में बिजली सुरक्षा के प्रति गंभीर चेतावनी पैदा कर दी है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

