रायपुर: राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब वंदे भारत एक्सप्रेस (24086) से एक मवेशी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा कोटा रेलवे फाटक के पास हुआ, जहां अचानक पटरी पर भटककर पहुंची गाय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। इस टक्कर से मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रेलवे प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वंदे भारत एक्सप्रेस को तुरंत यार्ड में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर थाना प्रभारी नरेंद्र साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा अभी-अभी हुआ है और सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल हुई गाय को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक से मवेशी को हटाया गया ताकि रेल यातायात प्रभावित न हो।
वंदे भारत एक्सप्रेस को हुआ नुकसान
तेज रफ्तार से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस के अगले हिस्से में मवेशी टकराने से ट्रेन को आंशिक नुकसान पहुंचा। रेल अधिकारियों ने बताया कि इंजन और सामने के पैनल पर डेंट आ गए हैं। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन एहतियातन ट्रेन को यार्ड ले जाकर तकनीकी जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने क्षतिग्रस्त कोच और इंजन की मरम्मत प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में चिंता कोटा रेलवे फाटक पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन मवेशियों का रेलवे ट्रैक पर भटकना आम बात है। अक्सर ट्रेन चालकों को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ती है, लेकिन तेज गति वाली ट्रेनों के सामने यह जोखिम और बढ़ जाता है। वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनें अगर ऐसे हादसों की शिकार होती रहीं, तो बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
राज्य लोक निर्माण विभाग में बड़े फेरबदल, सात मुख्य अभियंताओं की नई पदस्थापना
स्थानीय लोगों में चिंता
कोटा रेलवे फाटक पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन मवेशियों का रेलवे ट्रैक पर भटकना आम बात है। अक्सर ट्रेन चालकों को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ती है, लेकिन तेज गति वाली ट्रेनों के सामने यह जोखिम और बढ़ जाता है। वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनें अगर ऐसे हादसों की शिकार होती रहीं, तो बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
रेलवे प्रशासन और पुलिस ने की अपील
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को लापरवाही से रेलवे ट्रैक के पास न छोड़ें। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक के आसपास पशुओं का पहुंचना यात्रियों और ट्रेन दोनों के लिए खतरा है। वहीं पुलिस ने भी चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वाले पशु मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस और रेलवे की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य कर दी गई। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की और उसके बाद ट्रेन को यार्ड की ओर रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर इस घटना का कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रेलवे ट्रैक पर मवेशियों की मौत और हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई बार ट्रेन की गति धीमी करनी पड़ती है, जिससे शेड्यूल प्रभावित होता है। रेलवे ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए कई बार नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

