Weather Update in CG: रायपुर और सरगुजा संभाग में सर्दी एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। हिमालय की ओर से आ रही शीतल हवाओं ने अंबिकापुर में तीन दिनों की राहत खत्म कर फिर कंपकंपी बढ़ा दी है। बीते सप्ताह खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण की वजह से कुछ दिन ठंड में नरमी आई थी, लेकिन अब उत्तर की बर्फीली हवा ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है।
अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते दस वर्षों में सबसे कम है। सामान्य से 4.0 डिग्री नीचे पहुंचे पारे ने सर्दी के अहसास को और तेज कर दिया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई और मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। इसी तरह रायपुर माना का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी बीते दस साल में सबसे कम तापमान रहा है।
ऐसा रहा तापमान
शुक्रवार को अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 29.2 डिग्री दुर्ग में
न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.9 डिग्री अंबिकापुर में
माना एयरपोर्ट में अधिकतम 26.9 डिग्री, न्यूनतम 11.7 डिग्री
बिलासपुर का अधिकतम 26.5 डिग्री, न्यूनतम 12.6 डिग्री
पेण्ड्रारोड का अधिकतम 25.3 डिग्री, न्यूनतम 10.0 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम 28.8 डिग्री , न्यूनतम 10.6 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम 29.0 डिग्री, न्यूनतम 11.0 डिग्री दर्ज किया गया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

