भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज समाप्त हो गई है। इस दौरान केवल दो ही मुकाबले थे, इसलिए ये जल्दी खत्म हो गई। भारत ने इसमें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस बीच अगर आप टीम इंडिया के आगे के शेड्यूल को जानना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि भारतीय टीम अब अगली बार टेस्ट सीरीज के लिए मैदान में कब उतरेगी और उसका सामना किससे होगा।
अब टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा
वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। खबर है कि 15 अक्टूबर को ही टीम वहां के लिए रवाना हो जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से पहले ही टीम का ऐलान किया जा चुका है। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें अब ज्यादा वक्त नहीं है। इसके बाद 23 और 25 अक्टूबर को बचे हुए दो और मैच होंगे। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा।
नवंबर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से खेलेगी टेस्ट सीरीज
नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान दो टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। ये सीरीज काफी लंबी होगी। सबसे पहले टेस्ट सीरीज होगी। पहला मुकाबला 14 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से शुरू होगा, जो गुवाहाटी में होगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी, इसलिए इसका काफी ज्यादा महत्व होगा।
लगातार व्यस्त रहने वाली है भारतीय क्रिकेट टीम
कुल मिलाकर देखा जाएगा तो टीम इंडिया काफी व्यस्त रहने वाली है और लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें बीच बीच में थोड़े से वक्त के लिए आराम मिलेगा, लेकिन लंबा रेस्ट किसी को भी नहीं मिलने की संभावना है। इसे मैनेज करना काफी मुश्किल काम होगा। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन वहां करने में सफल होती है। वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और फिटनेस पर सभी की नजर रहने वाली है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

