बिहार के फारबिसगंज स्थित दीनदयाल चौक पर रविवार को एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला। कार्यालय का उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले ही महिलाओं और कार्यकर्ताओं का सब्र टूट गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और कुछ महिलाएं कुर्सियां उठाकर ले गईं।
छठ पूजा सामग्री की थी उम्मीद
जानकारी के अनुसार, एनडीए के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन का समय शाम 4:00 बजे तय था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएं पहुंची हुई थीं। महिलाओं की बड़ी संख्या में जुटने का मुख्य कारण यह था कि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उन्हें छठ पर्व के लिए साड़ी और अन्य पूजन सामग्री मिलेगी।
कुर्सियां लेकर निकलीं महिलाएं
महिलाएं सुबह से ही छठ सामग्री की उम्मीद में नेताओं का इंतजार कर रही थीं। जब शाम 4:00 बजे का निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी नेतागण उद्घाटन के लिए नहीं पहुंचे, तो इंतजार कर रही महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया। नाराज महिलाओं ने इसके बाद कुर्सियों पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कई महिलाएं गाली-गलौज करते हुए कुर्सियों को अपने माथे पर उठाकर चुनावी कार्यालय से बाहर निकलने लगीं।
डायरेक्टर का खुलासा: Aishwarya Rai के लिए आए 5 हजार कॉल, एक ऐड ने बना दी Star
कार्यकर्ताओं ने रोका, लेकिन…
हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय कार्यकर्ताओं और टेंट हाउस के लोगों ने हस्तक्षेप कर महिलाओं को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई महिलाएं कुर्सियां लेकर चलते बनी थीं। इस घटना के कारण चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह से पहले ही वहां अव्यवस्था और तनाव की स्थिति बन गई।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

