WPL 2026 : महिला क्रिकेट में आज एक नया नाम तेजी से उभर रहा है दीया यादव। हरियाणा की यह 16 साल की युवा ओपनर महिलाओं के लिए मिसाल बन रही है। हाल ही में हुए डब्ल्यूपीएल नीलामी 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने दीया यादव को 10 लाख रुपये में साइन किया है। इसी के साथ दीया लीग की सबसे कम उम्र में चुनी जाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। हालांकि इतनी कम्र उम्र में भी उतना दमदार प्रदर्शन बताता है कि दीया लंबी पारी खेलने आई हैं। दीया हरियाणा की रहने वाली हैं। वह अपनी दमदार तकनीक, शांत स्वभाव, शानदार बल्लेबाजी और अपनी ही धुन में खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर चर्चित हैं।
छत्तीसगढ़ में 13 लाख की लूट, ट्रक चालक पर शक; पुलिस ने शुरू की जांच
2023 U-15 महिला ट्रॉफी से चमकी किस्मत
दीया यादव ने कम उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था। हरियाणा और नॉर्थ ज़ोन के लिए ओपनिंग करने वाली यह युवा बल्लेबाज बहुत कम समय में घरेलू सर्किट की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिनी जाने लगी हैं। कड़ी ट्रेनिंग और मेहनत तब रंग लाई, जब 2023 U-15 महिला वन डे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 96.33 की औसत से 578 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और U-15 आयु वर्ग में बनाया गया एक बेहद दुर्लभ दोहरा शतक शामिल था। इतनी कम उम्र में इस तरह की निरंतरता ने चयनकर्ताओं का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचा।
दिल्ली कैपिटल्स की नई उम्मीद
WPL में कदम रखना दीया के लिए सबसे बड़ा मंच है। यह टीम हमेशा युवा प्रतिभाओं पर भरोसा करती है और दीया इस भरोसे पर खरी उतरने को तैयार है। उन्हें WPL की वैभव सूर्यवंशी भी कहा जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि दीया आने वाले समय में भारतीय महिला क्रिकेट की नई पहचान बन सकती हैं।
दीया यादव का क्रिकेट करियर
दीया यादव ने लिस्ट ए के 11 मैचों में 143 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 75.26 का रहा जबकि टी-20 पारी में दीया ने 590 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 67 रन रहा है। उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

